Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी को मिला धर्मज्ञान''' विवादों में , जॉर्ज पोनैया ने कहा- जीजस एकमात्र भगवान , दूसरी कोई शक्ति नहीं 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी को मिला धर्मज्ञान

नई दिल्ली । राहुल गांधी और विवादों का लगता है चोली दामन का साथ हो गया है । राहुल जनसभा में भाषण देते हैं तो कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि वह सुर्खियों में रहता है । वहीं किसी से मिलते हैं तो भी विवाद ख़ड़े हो जाते हैं । इसी क्रम में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हिंदू धर्म और देवी देवताओं के लिए विवादित बयान देने वाले जॉर्ज पोनैया से मिले थे, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है । असल में जॉर्ज पोनैया और राहुल गांधी की इस मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें पोनैया - राहुल गांधी से कह रहे हैं कि जीजस की एकमात्र भगवान हैं। दूसरी कोई शक्ति नहीं है । भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी की इस मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है।  

विवादों में रहता है पोनैया

राहुल गांधी और जॉर्ज पोनैया की मुलाकात का यह वीडियो भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया । राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - जॉर्ज पुनिया जो राहुल गांधी से मिला, उनसे कहा, 'जीसस एकमात्र भगवान है, दूसरी कोई शक्ति नहीं है। ये आदमी हिंदू धर्म के अपमान के लिए पहले गिरफ्तार हो चुका है ।  इसने कहा था कि मैं जूते इसलिए पहनता हूं क्योंकि भारत माता की अशुद्धियां मुझे दूषित ना करें । 


बचाव में आई कांग्रेस

राहुल गांधी के विवादों में आने के बाद एक बार फिर से कांग्रेस उनके बचाव में आ गई है । कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'भाजपा की हेट फैक्ट्री एक घटिया ट्वीट वायरल करने का प्रयास कर रही है । ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है । यह भाजपा का विशिष्ट तुच्छ तरीका है. Bharat Jodo Yatra की सफल शुरुआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं । 

राहुल की पोनैया से मुलाकात पर उठाए थे सवाल

विदित हो कि इससे पहले भाजपा ने राहुल गांधी की जॉर्ज पोनैया के साथ मुलाकात को लेकर सवाल उठाए थे । भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी ऐसे शख्स से मिल रहे हैं जिसपर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप है । जबकि वो यात्रा भारत जो़ड़ो की कर रहे हैं । 

Todays Beets: